KKR vs RR : थमा राजस्थान रॉयल्स की जीत का सिलसिला, कोलकाता ने दी 37 रन की करारी हार

By: Ankur Thu, 01 Oct 2020 09:08:59

KKR vs RR : थमा राजस्थान रॉयल्स की जीत का सिलसिला, कोलकाता ने दी 37 रन की करारी हार

आईपीएल के 12वें मुकाबले में कोलकाता ने रॉयल्स को 37 रन से हराकर उनकी जीत का सिलसिला थामा हैं।केकेआर ने अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए राजस्थान को हार का स्वाद चखाया। इस हार के साथ ही राजस्थान टीम अंकतालिका में शीर्ष से तीसरे स्थान पर आ गई और केकेआर की टीम चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। अंकतालिका में दिल्ली की टीम शीर्ष पर बरकरार है। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 175 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में राजस्थान 137 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

केकेआर की शानदार गेंदबाजी

राजस्थान के टॉम करन 54 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा जोस बटलर (21) और राहुल तेवतिया (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कोलकाता के मावी ने बटलर और सैमसन का अहम विकेट लिया। वहीं, नागरकोटी ने रॉबिन उथप्पा (2) और रियान पराग (1) को आउट किया। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती को 2, पैट कमिंस, सुनील नरेन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

स्टीव स्मिथ और राहुल तेवतिया सस्ते में लोटे

पिछले मैच के हीरो कप्तान स्टीव स्मिथ और राहुल तेवतिया इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। स्मिथ (3) को पैट कमिंस ने आउट किया। वहीं, तेवतिया (14) को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।

आईपीएल में पहली बार कोरोना नियम टूटा

कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर में आईपीएल में पहली बार कोरोना नियम टूटा।राजस्थान के फील्डर रॉबिन उथप्पा ने जयदेव उनादकट की बॉल पर बल्लेबाज सुनील नरेन का कैच छोड़ा था। इसके बाद उन्होंने गलती से बॉल पर लार लगा दिया। कोरोना के कारण आईसीसी ने बॉल पर लार लगाना बैन किया है। हर पारी में टीम को लार लगाने पर दो बार वार्निंग दी जाती है। तीसरी बार में जुर्माने के तौर पर विपक्षी टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाते हैं।

केकेआर ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए

इससे पहले कोलकाता ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। शुभमन गिल (47) और इयोन मोर्गन (34) के अलावा आंद्रे रसेल ने 24 और नीतीश राणा ने 22 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अंकित राजपूत, टॉम करन, राहुल तेवतिया और जयदेव उनादकट को 1-1 विकेट मिला।

कोलकाता ने आखिरी 5 ओवर में 54 रन बनाए

कोलकाता ने आखिरी 5 ओवरों में 54 रन बनाए। इयोन मोर्गन ने 23 बॉल पर 34 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में मोर्गन ने 2 छक्के और एक चौका लगाया। कमलेश नागरकोटी भी 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

फिफ्टी से चूके शुभमन गिल

केकेआर के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल फिफ्टी से चूक गए। गिल ने 34 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही बॉल पर गिल का कैच कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ये भी पढ़े :

# KKR Vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्या बना पाएगी जीत की हैट्रिक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com